Category Archives: Spiritual
200 साल पुराने इस मंदिर में भगवान की जगह इसकी होती है, पूजा..जानिए इस रहस्य को
Apr 25 2019
भारत में आज भी ऐसे कई मंदिर है, जो अपने आप में एक अजूबे से कम नहीं हैं | अब तक आपने ऐसे ही मंदिरों के बारे में सुना होगा जहां अलग-अलग देवताओं की पूजा की जाती हैं और उनके रहस्य की घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं | क्या आप ने कभी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जिसमें भगवान की नहीं बल्कि एक मेंढक की पूजा होती हैं |
भारत का ये अनोखा मंदिर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में खीरी जिलें के ओयल में स्थित हैं | यह भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान के बजाय एक मेंढक की पूजा की जाती हैं | वहां के लोगों द्वारा बताया जाता हैं कि यह जगह ओयल शैव सम्प्रदाय का प्रमुख केंद्र था और यहां के शासक शिव भगवान के उपाशक थे | इसी कस्बे के बीच मंडूक यंत्र पर आधारित प्राचीन शिव भगवान मंदिर भी स्थित हैं | यह क्षेत्र 11 वीं सदी से 19 वीं सदी तक चाहमान शासकों के अधीन रहा था, इस मंदिर का निर्माण भी चाहमान वंश के शासक राजा बख्स सिंह ने अनोखे मंदिर का निर्माण करवाया था |
बताया जाता है कि इस मंदिर की वास्तुकला की परिकल्पना कपिल के एक महान तांत्रिक ने की थी | तांत्रिक वाद पर आधारित इस मंदिर की वास्तुकला सरंचना अपनी विशेष शैली के कारण लोगों को अपनी और आकर्षित करता हैं | वहां के लोगों द्वारा बताया जाता है कि ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है और इस मंदिर की मान्यता है कि सूखे और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए भी इस मंदिर का निर्माण करवाया था | इस मेंढक मंदिर में दीपावली के अलावा शिवरात्रि पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, यहां आने के बाद लोगों को अपनी श्रद्धा से इस मंदिर की साफ-सफाई करना अच्छा लगता हैं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर